देहरादून : पकड़ा गया जब्बार गैंग का शातिर बदमाश, देने वाला था किसी बड़ी घटना को अंजाम

By: Ankur Wed, 23 Dec 2020 5:52:35

देहरादून : पकड़ा गया जब्बार गैंग का शातिर बदमाश, देने वाला था किसी बड़ी घटना को अंजाम

उत्तर प्रदेश में जब्बार गैंग रोडवेज बसों में लूटपाट के लिए कुख्यात है। इसका एक शातिर बदमाश देहरादून में पहचान बदलकर रह रहा था जिसे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। इस शातिर बदमाश पर उत्तर प्रदेश और हिमाचल में कई मुकदमे नामजद हैं। एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार यह शातिर जदल ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में लगा हुआ था।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों यूपी पुलिस ने एसटीएफ को कई बदमाशों और गैंग के बारे में सूचना दी थी। बताया गया था कि ये बदमाश उत्तराखंड में छिपे हुए हैं। इन्हीं सूचनाओं को पुख्ता करते हुए सोमवार को एक सटीक जानकारी जब्बार गैंग के सदस्य के बारे में मिली। इस पर एसटीएफ के इंस्पेक्टर संदीप नेगी ने अपनी टीम के साथ सहस्रधारा रोड स्थित एक अपार्टमेंट में छापा मारा। यहां से एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया।

उसके कमरे से एक देशी तमंचा और कुछ कारतूस बरामद हुए। उसने अपना नाम पहले विवेक बताया। लेकिन, मौके से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कपिल देव पुत्र नैन सिंह निवासी बादी नक्कुड़ सहारनपुर के रूप में हुई। कपिल के खिलाफ सहारनपुर और आसपास के थानों में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह हिमाचल पुलिस के द्वारा भी गिरफ्तार किया जा चुका है। वर्तमान में वह यहां पर अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था।

रोडवेज बस में करते थे लूटपाट

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब्बार गैंग रोडवेज बसों में लूटपाट के लिए कुख्यात है। हालांकि, बीते कुछ सालों से गैंग शांत था। लेकिन, कपिल किसी न किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा रहता था। वर्ष 2009 में उसने और उसके साथियों ने गागलहेड़ी सहारनपुर में रोडवेज बस में लूटपाट की थी। इसके कुछ दिनों बाद ही उसने फतेहपुर में एक व्यापारी से लाखों रुपये की नगदी लूटी थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर संदीप नेगी, एसआई उमेश कुमार आदि शामिल थे।

ये भी पढ़े :

# नए कोरोना वायरस स्ट्रेन को लेकर चीनी वैज्ञानिकों ने चेताया, बच्चों को अधिक है संक्रमण का खतरा

# कोरोना का खतरा : इस देश में फिर लगाया गया 7 दिनों का लॉकडाउन

# पाकिस्तान को कर्ज देने से पहले अब चीन भी सकपकाया, मांगी अतिरिक्त गारंटी

# सुअर मांस के चलते उठे थे कोविड वैक्सीन पर सवाल, यूएई के इस्लामी निकाय ने बताया जायज

# केयर्न एनर्जी ने जीता रेट्रो टैक्स मुकदमा, भारतीय सरकार चुकाएगी 8800 करोड़ रुपये

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com